आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे के आप How To Download Aadhar Card
by Name and Date of Birth, Aadhar Card Download कैसे करते है।
इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेगे की आप अपने आधार कार्ड को नाम तथा अपनी जन्मतिथि
के द्वारा कैसे डाउनलोड करते है। इस पोस्ट के माध्यम से aadhar card update, aadhar card status, e aadhar, Aadhar online service के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही आपको आधार कार्ड की सभी सर्विसेज के बारे भी जानकारी दी जाएगी
Aadhar Card क्या है ?
आधार कार्ड एक प्रकार का पहचान पत्र होता है जिसमे आपका नाम, जन्मतिथि,
Read Also
- PAYNEARBY RETAILER रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- PAYNEARBY IRCTC REGISTRATION: PAYNEARBY IRCTC TICKET BOOKING
पिता का नाम और अन्य आवश्यक जानकारी होती है, आधार कार्ड आपके पहचान का प्रमाण
पत्र होता है, किन्तु यह आपके नागरिकता का नहीं होता है, पहचान का प्रमाण ऑनलाइन प्रमाणीकरण द्वारा प्राप्त कर सकते है
Aadhar Card क्यों जरूरी है ?
आज वर्तमान में आधार कार्ड के बिना किसी कार्य की कल्पना करना संभव नहीं है।
हम देखते है की आपको यदि अपनी पैंशन का आवेदन करना है तब भी आपको
Read Also
- Driving Licence Apply Online 2021 – Driving Licence MP Online Apply
- Pan Card Apply Online Process 2021 | NSDL Pan Card Apply
आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी , यदि आप सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का
लाभ लेना चाहते है तो आपके पास आधार कार्ड का होना आवश्यक है।
Aadhar Card Download by Name and Date of Birth
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा – click here
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको – Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको यह सेलेक्ट करना है की आप आधार कार्ड नंबर देखना चाहते है या एनरोलमेंट नंबर
- सेलेक्शन करने के बाद आपको अपना नाम डालना है जैसे आधार कार्ड में दिया था
- नाम को भरने के बाद आपको मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी में से कोई एक डालना है
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड को भरके सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है
- ओटीपी भरने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर EID/UID नंबर भेज दिया जायेगा
आपको जब अपना EID/UID नंबर प्राप्त हो जाता है, फिर इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर लेना है
Read Also
- Mudra Loan : Pradhan Mantri Mudra Loan Yojna – State Bank Of India
- MP Online Registration 2021 || एमपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें
Aadhar Card Download
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा – click here
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको Download Aadhaar पर क्लिक करना है
- Download Aadhaar पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर या EID/UID नंबर डाल देना है
- आधार कार्ड नंबर या EID/UID नंबर डालने के बाद कैप्चा कोड भरेंगे तथा सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आई होगी, ओटीपी को फिल करने के बाद आपको Download बटन पर क्लिक कर देना है
Download बटन पर क्लिक करने के बाद आपका आधार कार्ड क पीडीएफ डाउनलोड हो जायेगा।
इसको ओपन करने के बाद आपसे पासवर्ड पूँछा जायगा जिसमे आपको अपने नाम के प्रथम चार अक्षर तथा अपने जन्म वर्ष को डाल देना है इसके बाद आपका आधार कार्ड का पीडीएफ खुल जाएगा
इसके बाद आप इसे प्रिंट निकल लेंगे, यदि आपके पास प्रिंटर नहीं है तो आप अपनी किसी नजदीकी ऑनलाइन सर्विस सेंटर पर जाकर करके इसे प्रिंट करा ले
यह भी पड़े
- Aadhar Download Without Otp – Download Aadhar Without Mobile Number कैसे करें
- Passport Sewa- Passport Apply online : Passport Application Online Process 2021
- How To Apply PSB Loan In 59 Minutes – PSB LOANS IN 59 MINUTES
- Income Tax e Filling Registration : Income Tax Registration Process 2021
- Pan Card Apply Online Process 2021 | NSDL Pan Card Apply
आपको यह पोस्ट कैसी लगी है कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये