आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे के आप CIBIL score check free जान सकते है और
अपनी रिपोर्ट को देख सकते है की इसमें क्या कमी है। इस पोस्ट में आपको कुछ टिप्स देंगे जिससे आप क्रेडिट
स्कोर को इम्प्रूव कर सकते है जिससे आपको लोन मिलने किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
सिबिल स्कोर क्या है ?
क्रेडिट स्कोर सामान्यतया तीन अंको की संख्या है जो आपके लिए बहुत मायने रखती है और इसी से
तय होता है की आपको लोन दिया जाएगा या नहीं। मार्किट में बहुत सारी बैंक लोगो को लोन देने के
सुविधा प्रदान करती है। यदि आप लोन लेने के लिए अपनी किसी नजदीकी शाखा या आपको जिस बैंक के
माध्यम से लोन लेना है, वहां पर जाते है आपसे आपकी क्रेडिट रिपोर्ट देखी जाती है और यदि आपका क्रेडिट स्कोर 700 से 900 के बीच होता है तो आपको बैंक लोन देने से इंकार नहीं कर सकता है।
How to Make CIBIL score Account ?
क्रेडिट अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा –
-
सबसे पहले आपको क्रेडिट मेंबर पेज पर जाना होगा – क्लिक हियर
- इस पेज पर आपको अपनी जरूरत के हिसाब से सदस्यता का चुनाव कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपनी सामान्य जानकारी भरनी है।
- अपने पहचान को सत्यापन के और भुगतान करना है।
CIBIL score Account बनाने के लाभ
यदि आपने Cibil.com पर अपना अकाउंट बना लिया है और सदस्यता लेली है तो आपको निम्न लाभ प्राप्त होते है –
- आपके क्रेडिट स्कोर की दैनिक जानकारी।
- जैसे ही आपके क्रेडिट स्कोर या रिपोर्ट में किसी प्रकार के बदलाव किये जाते है तो आपको सूचित किया जाता है।
- आपको क्रेडिट रिपोर्ट के बेस पर लोन ऑफर दिए जाते है।
- इसमें आप क्रेडिट स्कोर की निगरानी कर सकते है – व्यक्तिगत स्कोर, क्रेडिट सामरी आदि
CIBIL Score Check free चेक कैसे करे ?
क्रेडिट स्कोर को चेक करने के लिए आपके पास दो तरीके है या तो आप वह से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट देख सकते जहा पर आपने अपना अकॉउंट बनाया है। इसमें हम दोनों तरीको के बारे में निम्न प्रकार से नीचे बताय गया है।
पहला तरीका
cibil.com पर आपको साल में एक फ्री क्रेडिट स्कोर देखने को मिलता है। इसके बाद आपको इसका सब्क्रिप्शन प्लान को खरीदना पड़ता है
- अपनी पर्सनल जानकारी और आईडी नंबर देकर के अपना सिबिल अकाउंट बनाये – जो आपको ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करना है
- otp के माध्यम से पहचान को वेरिफाई करे।
- क्रेडिट स्कोर को जाने तथा अकॉउंट बनाने पश्चात् वर्ष में एक बार फ्री क्रेडिट करे
Note- क्रेडिट रिपोर्ट को देखने के लिए आपको cibil.com पर पैड सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य है
दूसरा तरीका
यदि आप फ्री में क्रेडिट स्कोर को देखना चाहते है तो आपको paisabazaar .com पर जाना होगा। पइसाबाजार पर आपको किसी प्रकार का भुगतान करने की जरूरत नहीं है आपको यहाँ पूर्ण रूप से क्रेडिट स्कोर को चेक किया जाता है।
पैसाबाज़ार पर क्रेडिट स्कोर जानने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है –
-
क्रेडिट स्कोर को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पैसाबाजार की ऑफिसियल साइट पर जाना होगा – Click here
- साइट पर जाने के बाद आपको Get Free Credit Report पर क्लिक करना है
- नया पेज खुलने के बाद आपको यहाँ पर अपनी जानकारी को भरना है जैसे, लिंग, नाम, जन्मतिथि, पैन आदि।
- फिरइसके बाद नियम और शर्तों के चेकबॉक्स पर क्लिक करें
इसके बाद आपको पाना क्रेडिट स्कोर की जानकारी प्राप्त हो जाएगी
Read Also
-
10th Result MP Board 2021 Live : MP 10th Result Declared 2021
-
Apply HDFC Millennia Credit Card Online- Eligibility,Features, Benefits
-
SBI Simply Click Credit Card- Eligibility, Features, Benefits, Apply online