आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की आप CSC Digital Village Registration 2021
Digital Village Login कैसे करेंगे, साथ ही हम बात करेंगे की आप Digital Village Registration 2021, Digital Village list, Digital
My Youtube Channel – Subscribe
Village services, Digital Village Project, Digital Village project PDF, Digital Village India official Website इन सभी टॉपिक पर बात करेंगे
CSC Digital Village Registration 2021
Digital Village क्या है ?
CSC Digital Village Registration 2021 – डिजिटल विलेज सीएससी का एक प्रोजेक्ट है जिसका उद्देश्य हर भारतीय नागरिक को डिजिटली साक्षर बनाना है। इस कार्यक्रम से हमारे भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगो को डिजिटल
Read Also
- CSC REGISTRATION 2021- CSC REGISTRATION KAISE KARE- CSC रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- CSC IRCTC TRAIN TICKETS BOOKING ONLINE – CSC IRCTC AGENT
रूप से साक्षर बनाया जायेगा।
हमारे वर्तमान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने डिजिटल इंडिया प्रोग्राम शुरू किया जिसका प्रमुख उद्देश्य यह है की
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को पूर्ण रूप से साक्षर बनाया जाये।
Digital Village Project क्या है ?
डिजिटल विलेज सीएससी का एक प्रोजेक्ट है जिसमे पिछले वर्ष एक लाख सीएससी वीएलई के द्वारा नए डिजिटल विलेज बनाये गए थे।
अब सीएससी एक लाख नए डिजिटल विलेज बनाने के तैयारी कर रही है। जिसका उद्देश्य हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगो
Read Also
- CSC IRCTC AGENT REGISTRATION APPLY ONLINE 2021
- CSC AADHAR CENTER REGISTRATION 2021 || आधार सुधार केंद्र कैसे खोले
तक डिजिटल सेवा को पहुँचाना है जिससे उन्हें किसी शहर या अन्य किसी गाँव में अपने काम को कराने के लिए न जाना पड़े।
इस डिजिटल विलेज कार्यक्रम से हर मूलभूत सेवाएं अपने गाँव में मौजूद हो इसका उद्देश्य है।
हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विजन और मिशन के साथ,
सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड “डिजिटल विलेज” अभियान में शामिल हो गया है।
Eligibility Criteria For Digital Village
डिजिटल विलेज प्रोजेक्ट में नाम जुड़वाने के लिए आपको किसी प्रकार की योग्यता की जरूरत नहीं है! जिसमे प्रत्येक विकासखंड से 15 से 20 ग्राम पंचायतो का सिलेक्शन किया जाना है ! जिसमे केवल प्राथमिकता उन सीएससी वीएलई को दी जाएगी जो
- डिजिटल सेवा पोर्टल पर जो लगातार अच्छा कार्य कर रहा है
- जिस ग्राम पंचायत में 500 वर्ग फ़ीट का सीएससी केंद्र होना चाहिए
- नीचे दी गई सभी सर्विस में काम करता हो
- केंद्र के संचालन के लिए 3 लैपटॉप/प्रिंटर, अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
- पीएमजी दिशा प्रोजेक्ट तथा एजुकेशन से संबंधित प्रोजेक्ट में कार्य करने वाले वीएलई को प्रथम वरीयता दी जाएगी
- जिला सीएससी सोसाइटी में सदस्यता रखने वाले और सोसाइटी की शर्तों के अनुरूप काम करने वाले वीएलई
- अधिक जानकारी के लिए आप अपनी जिला सीएससी टीम या सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क करे
आपके केंद्र का जनपद सीएससी टीम द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा, निरिक्षण प्रक्रिया होने के बाद आपके केंद्र को डिजिटल विलेज बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी
आपके केंद्र दी जाने वाली आवश्यक सेवाएं
- PMGDISHA
- IRCTC TICKET BOOKING
- INSURANCE SERVICE
- TELE LAW
- CSC BANK SERVICE
- PAN CARD
- AADHAR CENTER
- DIGIPAY
- BILL COLLECTION
- AYUSHMAN CARD
CSC Digital Village List कैसे देखे
सबसे पहले आप डिजिटल विलेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये – Click here
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको csc digital village list पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको अपना
Read Also
- Aadhar Card Download by Name and Date of Birth || Aadhar Card Status
- Aadhar Download Without Otp – Download Aadhar Without Mobile Number कैसे करें
राज्य, जिला तथा ब्लॉक को सेलेक्ट करना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने पूरी लिस्ट खुल जाएगी या आप सीधे इस लिंक के द्वारा अपना नाम देख सकते है
Check your Name in Digital Village Project – Click here
CSC Digital Village Registration 2021
- सबसे पहले आप डिजिटल विलेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये – Click here
- जाने के बाद आपको csc digital village list पर क्लिक करना है
- और आपको अपना राज्य, जिला तथा ब्लॉक को सेलेक्ट करना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने पूरी लिस्ट खुल जाएगी जिसमे आपको अपना देखना है
- यदि आपका नाम नहीं है तो आप जिला सीएससी टीम या सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क कर सकते है
यह भी पड़े
- MP Guest Faculty Requirement 2021- अतिथि शिक्षक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
- Driving Licence Apply Online 2021 – Driving Licence MP Online Apply
- Indian Railways – Irctc New Account Create 2021 | आईआरसीटीसी का यूजर आईडी कैसे बनाएँ
- SBI Account Opening online Process 2021 || एसबीआई में ऑनलाइन खाता कैसे खोले
- PayNearby : PayNearby Launch Micro ATM Swiping Machine For Retailer
आपको यह पोस्ट कैसी लगी है कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये