CSC tele law plv and vle registration, work and salary. csc login, csc service, csc tele law banner.
CSC Tele Law क्या है
हेलो दोस्तों आप यदि एक csc vle है तो अब सभी एक्टिव vle – csc tele law प्रोजेक्ट में
काम कर सकते है और अच्छा commision भी कमा सकते है। tele law एक ऐसी सेवा है जिसकी सहायता से
कोई भी गरीब व्यक्ति , मजदूर, विधवा , जमीन के विवाद , शोषित पत्निया और अन्य लोग csc tele law के माध्यम से कानूनी सलाह ले सकते है।
जो लोग इस सेवा के द्वारा या 1 रुपये का भुगतान करके दिल्ली / राज्य के वरिष्ठ वकीलों से कानूनी
सलाह पाकर अपनी समस्या का निवारण कर सकते है।
CSC Tele Law PLV(Para Legal Volunteers)
भारत सरकार के द्वारा सभी एक्टिव csc केंद्र पर न्याय विभाग की ओर से एक PLV चयनित किया गया है। जो ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर या common service सेण्टर पर रह कर। लोगो की समस्या सुनेगे और उन्हें वरिष्ठ वकीलों के द्वारा कानूनी सलाह दिलाने में मदद करेंगे। जिसके लिए उन्हें सरकार ओर से प्रति माह एक निर्धारित राशि वितरित की जाएगी
Tele Law PLV Registration kaise kare
प्रोजेक्ट के प्रारम्भ में सभी चयनित vles के सेण्टर पर एक plv न्याय विभाग भारत सरकार के निर्देशों से नियुक्त किये गए थे। लेकिन मौजूदा vle को New PLV registration open कर दिए गए है। जिसमें vles अपने क्षेत्र या गाँव के किसी योग्य व्यक्ति/महिला को अपने यहाँ csc operator या plv के रूप में CSC tele law plv add कर सकते है। जिसमे महिलाओ को वरीयता दिया जाना जरूरी है
PLV registration –Click here
PLV registration CV कैसे बनाये
अगर आप एक PLV का registration कर रहे है तो आपको CV (Curriculum vitae) बायोडाटा या resume बना कर upload
कर सकते है। CV या Resume आप MS Word में बना सकते है
Tele Law PLV वेतन कितना मिलता है
csc vles के माध्यम से बनाये गए para legal volunteers को csc/salsa -सरकार के ओर से प्रति माह 1500 रुपये का मासिक मानदेय दिया जायेगा। यदि plv csc के द्वारा बनाया गया है तो १५०० vle के Digipay Wallet में आएंगे। किन्तु यदि plv सरकार या सालसा के ओर से नियुक्त किया गया है तो उसके खाते में रुपये आएंगे।
CSC tele law में PLV का योगदान
- ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर करके परेशान और पीड़ित लोगो को खोज करके उन्हें सही कानूनी सलाह दिलाना।
- उनकी शिकायत व परेशानी को लिखना , application type करना तथा कानूनी सलाह दिलाना।
- सलाह मिलने उपरांत आगे की प्रक्रिया में पीड़ित की सहायता करना
मुफ्त कानूनी तथा निम्न मामलो में कानूनी सलाह प्राप्त करे
csc vle का Tele Law में योगदान
- plv के माध्यम लाये गए पीड़ित लोगो case को laptop/computer पर दर्ज करना
- उन्हें वकील से बात करने में सहायता देना
- वकील से बात चीत करते समय उन्हें अकेला छोड़ना जिससे वे बिना झिझक बात कर सके
- Plv को सेण्टर पर बैढने का स्थान देना
csc Tele law register कैसे करे
- visit the official website – Click here
- enter csc id and password click login
- click on plv register
- enter csc id and check availability
- if you eligible for registration
- fill basic detail
- upload documents and click register
Read Also
- Passport Application Online Process 2021
- Driving Licence Apply Online 2021
- Spice Money Registration 2021
- Pan Card Apply Online Process 2021
- Mudra Loan : Pradhan Mantri Mudra Loan Yojna – State Bank Of India
आपको यह पोस्ट कैसी लगी है कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये