आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की Aadhar Card Download या E-Aadhar Card Download कैसे करते है
Read also – Paynearby IRCTC Registration कैसे करे
एक भारतीय नागरिक को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती हैं. आज वर्तमान मे आधार के बिना कोई काम संभव नही है. आधार कार्ड किसी के पता और पहचान का सर्टीफिकेट है. आधार 12 अंको का एक नम्बर है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के द्वारा जारी किया जाता है। जिसे आप आधार केन्द्र (Aadhar Center) या बैंक/पोस्ट ऑफ़िस जाकर के Enrollment करा सकते है। Enrollment number जारी होने के बाद आप विभिन्न तरीको से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आधार नंबर से Download Aadhar Card करने के लिए निम्न Step फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड की official website पर जाना होगा- Click here
- Download Aadhar के option को चुनना है या सीधे download के लिये इस लिंक पर जाना होगा – Click here
- 12 अंको का आधार नंबर डाले, यदि आप अपना आधार नंबर नही दिखाना चाहते है तो आप ‘Masked Aadhar’ को चुनें
- Capcha code भरे और आधार कार्ड मे लिंक मोबाइल नंबर पर otp पाने के लिए ‘Send otp’पर क्लिक करें
- Otp डालेई- आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ‘Verify and Download’ पर क्लिक करें
आपके आधार कार्ड की PDF Download हो जायेगीं pdf को खोलने के लिए आपको password की जरूरत होती है
PDF डाउनलोड करने के लिए 8 अंको का पासवर्ड डालें जो है, CAPITALS में आपके नाम के शुरू के 4 अक्षर और जन्मवर्ष, For Example- यदि आपका नाम Mukesh Pandey और जन्मतिथी 15/05/2000 है तो आपका password होगा ‘MUKE2000’
READ ALSO – IIBF EXAM REGISTRATION कैसे करे
Enrollment Number Id से E- Aadhar card Download करने के लिए निम्न Step फॉलो करे-
यदि आपको अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं मिला है या फिर आप अपना आधार नंबर भूल चुके हैं, तो इसके बावजूद आप आधार एनरोलमेंट नंबर के द्वारा अपना ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड की official website पर जाना होगा- Click here
- Download आधार के option को चुनना है या सीधे download के लिये इस लिंक पर क्लिक करें- Click here
- अब आपको अपने Register Mobile नम्बर पर एक OTP आई होगी
- Otp डाले और Download पर क्लिक करें
आपका आधार कार्ड Download हो जायेगा, PDF को खोलने के लिए आपको password की जरूरत होती है
PDF डाउनलोड करने के लिए 8 अंको का पासवर्ड डालें जो है, CAPITALS में आपके नाम के शुरू के 4 अक्षर और जन्मवर्ष
For Example- यदि आपका नाम MUKESH PANDEY और जन्मतिथी 15/05/2000 है तो आपका password होगा
‘MUKE2000’
4 thoughts on “HOW TO DOWNLOAD AADHAR CARD AND PRINT E-AADHAR CARD”