आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की आप e pan card apply, online pan card apply free of cost कैसे बनाते है
केंद्र सरकार ने अब e-Pan Card बनवाने के नियमों को और भी सरल बना दिया है. अब आपको केवल सिंगल क्लिक मे पैन कार्ड नंबर मिल जाएगा. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने औपचारिक रूप से इस सुविधा की शुरुआत कर दी है. अब पैन कार्ड नंबर बनबाने के लिए आपको सिर्फ आधार कार्ड नम्बर की आवस्यकताहोगी और 10 मिनट में आपका पैन कार्ड आपके पास होगा.
READ ALSO – IIBF EXAM REGISTRATION कैसे करे
अब से पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको न तो दफ्तरों के चक्कर काटने होंगे और न ही एप्लीकेशन फॉर्म भरने होंगे. आज से पैन कार्ड बनवाना बहुत सरल हो गया है. अब केवल 10 मिनट में आपका पैन कार्ड बन करके तैयार हो जाएगा और आपको एक भी रुपया किसी को भी नहीं देना होगा. आपको बता दें इनकम टैक्स डीपार्टमेंट (Income Tax Department) विभाग ने E-PAN Card तत्काल जारी करने की सुविधा उपलब्ध कर दी है. यह प्रोसेस इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया है.
e-PAN Card कैसे बनाये –
e pan card apply online
- सबसे पहले आपको आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा- Click here
- यहां पर आपको Instant PAN through Aadhaar का विकल्प का चयनकरना है
- एक नया पेज Open होगा, जहाँ आपको “Get New PAN” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब एक और नया Page Open होगा. जहाँ पर आपको आधार कार्ड की डिटेल्स भरनी होंगी.
- Captcha code डाल देना है.
- अब आपको OTP GENERATE करनी है इसके बाद आपके आधार कार्ड मे लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आयेगी, OTP आने के बाद OTP ENTER करनी होगी.
- आधार कार्ड की डिटेल्स को वैलिडेट करना है
आपको एक VALID EMAIL ID डालनी है जिस पर आपका E PAN भेजा जायेगा.
आपको यह पोस्ट कैसी लगी है comment करके जरूर बताये
2 thoughts on “e PAN CARD APPLY ONLINE || सिर्फ 10 मिनट में ई पैन कार्ड कैसे बनाएं”