फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी करके Flipkart Axis Bank Credit Card लांच कर दिया है, जिसमे बहुत
ज्यादा कॅशबैक और बहुत सारे ऑफर मिलने वाले है। इस क्रेडिट कार्ड की बात करे तो यह क्रेडिट उन
लोगो के लिए बेहतर साबित होगा जो फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन खरीददारी करते है। फ्लिपकार्ट पर खरीददारी करते समय
आपको 5 % कैशबैक दिया जायेगा। इस कार्ड की खासियत की बात करे तू आपको इसमें NO COST EMI की सुविधा मिलती है जिसमे आप ऑनलाइन खरीदारी करते वक्त आप EMI का आनंद ले सकते है, जिसमे आपको लिए गए सामान का भुगतान छोटी – छोटी महीने की किस्तों के रूप में करना पड़ेगा।
यह भी पड़े
-
SBI Simply Click Credit Card- Eligibility, Features, Benefits, Apply online
-
Kotak credit card apply online- check eligibility, Features, Fees & Charges
-
Amazon Pay Credit Card Apply online 2021-Lifetime Free Credit Card
Flipkart Axis Bank Credit Card की मुख्य विशेषतायें
- Flipkart, Myntra एंड 2 GUD पर 5% छूट मिलती है।
- हर साल इंडिया के अंदर 4 एयरपोर्ट को सेलेक्ट करे और लाउंज में साल में 4 बार फ्री एंट्री मिलती है।
- यदि आप 2500 रुपये से ज्यादा की खरीद पर आपको EMI की सुविधा मिलती है।
- क्रेडिट कार्ड से 400 रूपए से लेकर 4000 रुपये तक फ्यूल खरीदने पर आपका एक महीने में कम से कम 500 रुपये तक का फ्यूल सरचार्ज मुफ्त।
- पार्टनर रेस्टोरेंट में खाना खाने पर 20% की छूट।
Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits
- पहले बार में कार्ड स्वाइप करने पर 500 रुपये का फ्लिपकार्ट वाउचर दिया जाता है।
- इसमें आपको अर्बन क्लेप ऑफर में 20% तत्काल छूट और 400 रुपये अधिकतम मिलते है।
- इसमें आपको6 महीने का GAANA OFFER दिया जाता है।
- यदि आप GOIBIBO पर2000 रुपये की बुकिंग पर 500 रुपये की छूट दी जाती है।
- MYNTRA पर फर्स्ट ट्रांसक्शन पर500 रुपये और 15 % छूट दी जाती है।
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड फीस और शुल्क
[table id=6 /]
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एलिजिबिलिटी
इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपको कुछ निम्न शर्ते है –
- आवेदककर्ता 21 साल का होना अनिवार्य है और 70 साल से अधिक नहीं होना चाहिए।
- वह भारत की नागरिकता रखता हो।
- आवेदन कर्ता का सिबिल स्कोर बेहतर होना जरूरी है।
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
पहचान का प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी
- पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन कार्ड
- राज्य सरकार के द्वारा जारी जॉब कार्ड
- Certificate By UIDAI Issue
पते का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- चालक का लाइसेंस
- पासपोर्ट
- बिल 3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
- राशन कार्ड
- भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र
- राज्य सरकार के द्वारा जारी जॉब कार्ड
- बैंक खाते का स्टेटमेंट
आय का प्रमाण पत्र
- अपने खाते का पिछले 90 दिनों का स्टेटमेंट
- नवीनतम सैलरी स्लिप (3 महीने से ज्यादा नहीं )
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ?
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के अप्लाई करने के लिए आपको बैंक की ओफिसिअल वेबसाइट पर जाना होगा – click here
या दूसरा तरीका यह है की आप अपनीनजदीकी एक्सिस बैंक की शाखा में आवेदन कर सकते है और आपका कार्ड 7 से 10 दिनों के अंदर आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
यह भी पड़े