SBI Card Block Offline: आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की आप अपने एसबीआई डेबिट कार्ड को
ऑफलाइनमाध्यम से कैसे ब्लॉक करे और यह भी बतायेगे की आप बिना कार्ड को ब्लॉक किये भी
- SBI International Platinum Debit Card Apply Online- SBI Online
- SBI Simply Click Credit Card Apply online
ट्रांसक्शन को रोक सकते है। जब कभी हम कही पर सफर करने जाते है या बस, ट्रैन और अन्य
जगह पर आपका डेबिट कार्ड खो जाता है या फिर चोरी को जाता है तो आप अपने कार्ड को ऑफलाइन या ऑनलाइन
माध्यम से कैसे ब्लॉक कर सकते है। मैंने आपको अपने या परिवार के किसी सदस्य का एसबीआई डेबिट कार्ड को
ब्लॉक करने के लिए निम्न तीन तरीको को बताया है जिसके द्वारा आप कार्ड ब्लॉक कर सकते है।
1 . SBI Card Block Offline by branch visit
वे खातधारक जो न तो एसबीआई नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग चलाना नहीं जानते है, तो अपने चोरी हुए या फिर जाने पर
-
Best Credit Card For Online Shopping in India 2021- SBI Bank
-
TYPES OF SBI DEBIT CARD || FEES & CHARGES || CHECK BENEFITS & REWARDS
अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक करा सकते है। इसके लिए आपको अपनी नजदीकी एसबीआई शा
खा में जाना होगा,
जहा पर आप एक डेबिट कार्ड ब्लॉक करने का फॉर्म भरके अपने कार्ड को ब्लॉक कर सकते है।
2 . SBI Card Block Offline by Netbanking
यदि आप ऐसे किसी दूरदराज के कस्बे में रहते है, जहाँ पर पास में कोई एसबीआई की शाखा मौजूद नहीं है तो
आप अपने डेबिट कार्ड को नेटबैंकिंग के माध्यम से भी ब्लॉक कर सकते है। इसका तरीका नीचे निम्नलिखित है।
- सबसे पहले आपको एसबीआई की वेबसाइट पर जाना है – click here
- यहाँ पर आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना है।
- इसके बाद आपको ‘ e-service’ पर क्लिक करना है और
- ATM CARD SERVICE के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको BLOK ATM CARD पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको उस खाते का चयन करना है जिसका एटीएम कार्ड खो गया है।
- अब आपको एटीएम कार्ड की लिस्ट दिखेगी जिसमे कार्ड के लास्ट 4 अंक होंगे।
- यहाँ पर आपको उस कार्ड का चयन करना है जिसको ब्लॉक करना है और
- रीजन में आपको lost या stole को सेलेक्ट करना है और सबमिट पर क्लिक करना है।
- निवेदन को सत्यापित करने के लिए आप ओटीपी या प्रोफाइल पासवर्ड का चयन कर सकते है।
- इसके बाद आपको ओटीपी या प्रोफाइल पासवर्ड भरके कन्फर्म पर क्लिक करना है।
खाताधारक को कार्ड ब्लॉक करने का एक मेसेज प्राप्त होगा जिसे संभालकर रखना है। SBI NETBANKING के द्वारा
खाताधारक अपने सक्रीय कार्ड या इनएक्टिव कार्ड को देख सकता है।
NOTE :- नेटबैंकिंग के द्वारा ब्लॉक कार्ड को दुबारा अनब्लॉक नहीं किया जा सकता है।
3 . SBI Card Block Offline by Mobile Banking
यदि आप एसबीआई नेटबैंकिंग यूजर नहीं है तो आप इस स्थिति में मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते है।
जिसका ब्लॉक करने का तरीका निम्नलिखित नीचे दिया है।
- सबसे पहले आपको SBI MOBILE BANKING में लॉगिन करना है।
- होम पेज पर आपको SERVICE के विकल्प का चयन करना है।
- इसके बाद आपको DEBIT CARD HOT LISTING पर क्लिक करना है। और
- अब आपको उस खाते का सेलेक्ट करना है जिसके के लिए आप कार्ड ब्लॉक करना चाहते है।
- यहाँ पर आपको उस कार्ड का चयन करना है जिसे आप ब्लॉक करना चाहते है।
- अगले पेज में आपको कार्ड ब्लॉक करने का रीजन बताना है और इसके बाद
- अपनी रिक्वेस्ट को वेरीफाई करने के लिए खाताधारक को ओटीपी देना होगा।
ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपके कार्ड को सफलतापूर्वक ब्लॉक कर दिया जाएगा।