आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप how to improve credit score in 30 days कैसे
कर सकते है या सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाये।
यदि आप मोबाइल चलाते है तो आपके नंबर पर लोन के बहुत मैसेज आते होंगे।
कर्ज लेने के लिए सभी बैंको तथा फाइनेंस कंपनियों के कॉल प्रतिदिन आते रहते है किन्तु यदि आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर नहीं होगा तो कोई भी बैंक या फाइनेंस कंपनी आपको लोन नहीं देगी। ऐसे में मन में सवाल पैदा होता है जिस बैंक ने मुझे कॉल करके लोन के लिए कहा था उसने ही मना कर दिया। इसका कारण है की आपका क्रेडिट स्कोर सही नहीं है
CSC IRCTC AGENT REGISTRATION APPLY ONLINE 2021
Credit Score क्या है
क्रेडिट स्कोर ३ अंको की एक संख्या है जो आपके क्रेडिट की जानकारी देती है आपकी क्रेडिट स्तिथि कैसी है। क्रेडिट स्कोर की गणना आपके क्रेडिट रिपोर्ट के आधार पर की जाती है। क्रेडिट स्कोर
300 से 900 के बीच होता है यदि आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है तो आपकी
क्रेडिट रिपोर्ट बेहतर है
क्रेडिट स्कोर को सुधारने के क्या तरीके है
आपकी क्रेडिट रिपोर्ट के आधार पर, आपकी क्रेडिट रेटिंग आपके सिबिल रिपोर्ट का जरूरी पार्ट है।
750 से काम क्रेडिट रिपोर्ट होने पर आपको किसी भी बैंक से पर्सनल लोन नहीं मिल सकता है।
Paynearby irctc agent kaise bane
1 . Payment on Time
यदि आपने किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लिया है तो आपको लोन की EMI समय पर भरने से आप पेनाल्टी तथा क्रेडिट रिपोर्ट को बुरी तरह ख़राब होने से बचा सकते है। जिससे आपकी क्रेडिट रिपोर्ट बेहतर हो सके।
2 . अपनी क्रेडिट रिपोर्ट पर रखे नजर
कई तरह की ऐसी कमिया होती है जो आपको पता नहीं है, आपने लोन को चूका दिया है और अपनी ओर से बंद भी करा दिया है लेकिन किसी प्रशासनिक कारण से अभी भी एक्टिव है तो आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर इसका असर पड़ेगा , इसी तरह की कमियों तथा संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखनी चाहिए। इससे आप अपनी रिपोर्ट को बढ़ता हुआ देखेगे।
CSC RAP REGISTRATION – CSC बीमा एजेंट कैसे बने – CSC RAP CERTIFICATE DOWNLOAD
3 . क्रेडिट बैलेंस को बनाये रखे
यदि आप क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन , ऑटो लोन , होम लोन ,जैसे सुरक्षित लोन लेते है।
सुरक्षित लोन लेने वाले लोगो को बैंक तथा फाइनेंस कंपनी ज्यादा
पसंद करती है तथा लोन देती है. क्रेडिट बैलेंस बनाये रखे जिससे आपकी EMI समय पर कटती रहे।
4 . ना रखे बकाया
यदि आप अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने की सोच रहे है तो आपको तय तारिख से पहले अपने क्रेडिट कार्ड का भुगतान करना है जिससे आपके क्रेडिट रिपोर्ट का स्कोर बढ़ेगा।
5 . सम्मिलित खातों से बचे
जॉइंट खाता धारक या लोन के गारंटर बनने से बचे क्योंकि दूसरी पार्टी के डिफ़ॉल्ट से आपके क्रेडिट रिपोर्ट का नुकसान होगा
6 . क्रेडिट कार्ड जरूर ले
इसका मतलब है की Fixed Deposit के बदले क्रेडिट कार्ड का उपयोग करे. क्रेडिट कार्ड के समय पर भुगतान से क्रेडिट रिपोर्ट अच्छी होती है
7 . एक से ज्यादा लोन लेने से बचे
अपने सिबिल स्कोर को कम होने से बचाने के लिए आप एक लोन से अधिक लोन
लेने से बचे क्योकि लोन का भुगतान करने के लिए आपके पास
रुपये की कमी आ सकती है। इससे आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर असर पड़ता है
8 . क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट का उपयोग न करे
अपने सिबिल रिपोर्ट बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट का उपयोग न करे
हर महीने काम से काम ३०% क्रेडिट कार्ड लिमिट का उपयोग करे
9 . EMI की लम्बी अवधि चुनें
लोन लेते समय EMI के आप लम्बी अवधि चुने जिससे emi छोटी होगी तथा सभी का भुगतान समय पर होगा।
10 . अपने क्रेडिट कार्ड के लिमिट बढ़ाये
यदि आपका बैंक आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए कह रहा है तो आप कभी भी मन नहीं करेंगे। इसका मतलब यह नहीं की आप ज्यादा खर्चा करे
क्रेडिट रिपोर्ट में सुधर करने के लिए क्रेडिट कार्ड का कम उपयोग करे
क्रेडिट रिपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए 4 – 13 महीने लगते है ये किसी व्यक्ति की स्तिथि
पर निर्भर करता है
Improve your credit score in 30 days
यह भी पड़े –
- LIC Agent कैसे बने | Qualification | Salary | LIC Agent Apply Online 2021
- CSC IRCTC AGENT REGISTRATION APPLY ONLINE 2021
- CSC TELE LAW PLV & VLE REGISTRATION- WORK AND SALARY | CSC LOGIN
- PAYNEARBY IRCTC REGISTRATION: PAYNEARBY IRCTC TICKET BOOKING
- IIBF EXAM Registration kaise kare : IIBF Login | IIBF Questions Paper | IIBF Certificate download
- Paynearby Retailer Registration kaise kare : Paynearby Retailer login कैसे करे
- CSC RAP REGISTRATION – CSC बीमा एजेंट कैसे बने – CSC RAP CERTIFICATE DOWNLOAD