Indian Railway Recruitment 2021 में दक्षिण रेलवे ने 10वीं पास तथा ITI पास उम्मीदवारो से अपरेंटिस अधिनिय, 1961 के तहत
नये उमीदवारो, पूर्व ITI तथा Lab Technician Stream में 3378 पदों पर नियुक्तियों के लिये आवेदन मांगे है। योग्य उमीदवार दक्षिण रेलवे की
official websites पर जा करके online apply कर सकते हैं। आपको बता दें कि की नौकरी करने का स्थान
तमिलनाडु है और आवेदन 1 जून से प्रारंभ तथा 30 जून तक जारी रहेगे।
पदों की संख्या- 3378
किन पदों पर निकली भर्तियां
- कैरिज वर्क्स, पेरम्बूर – 936
- गोल्डन रॉक वर्कशॉप – 756
- सिग्नल ऐण्ड टेलीकॉम वर्कशॉप, पोदनूर – 1686
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदक का 10वी पास तथा ITI सर्टिफ़िकेट होना जरूरी है
आयु सीमा
आवेदन करने वाले ऐप्लिकेंट की उम्र 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए किन्तु आरक्षित वर्ग को आयु सीमा छूट दी गई ह
आवेदन शुल्क
- General and OBC category- 100 रूपये
- SC/ ST/PwBD/ महीला- कोई फीस नही लगेगी
आवेदन करने की तारीख
- आवेदन करने की प्रारम्भिक तारीख- 01 जून
- अन्तिम तारीख- 30 जून
आवेदन कैसे करे
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार। इन पदों के लिये 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन online mode मे होगा, इसके आपको दक्षिण रेलवे की official websites पर जाना होगा. Locksown में आवेदन करने का अच्छा मौका है इसे गवाए मत
अधिक जानकारी के लिये official Notification देखे- Click here
Lockdown में आवेदन करने का अच्छा मौका है इसे गवाए मत अच्छी तैयारी के साथ एग्जाम दे।
यह भी पड़े-
- CSC IRCTC AGENT REGISTRATION APPLY ONLINE 2021
- CSC TELE LAW PLV & VLE REGISTRATION- WORK AND SALARY | CSC LOGIN
- SBI Cash withdrawal New Rules- अब नॉन-होम ब्रांच से एक दिन में निकाल पाएंगे 25 हज़ार रूपए
- CSC IRCTC AGENT REGISTRATION APPLY ONLINE 2021
इस पोस्ट आपको जो कुछ गलत लगे कृपया कर कमेंट जरूर करे।