Jee Main Result 2021: आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है jee main result के बारे में, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी की NTA के माध्यम से jee main result 2021 को जल्द ही jeemain.nta.in घोषित करने की उम्मीद जताई जा रही है। jee main 2021 सेशन 4 का आयोजन 26 अगस्त, 27, 31, 1 तथा 2 सितम्बर को किया गया था। जिन कैंडिडेट ने jee main 2021 के लिए आवेदन किया था वह अपना परीक्षा परिणाम nta.ac.in, nta.result.nic या jeemain.nta.nic.in पर देख सकते है।
मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा १२वीं का परीक्षा परिणाम कैसे चेक करे ? 12th result 2021 mp board
Jee Main Result कब घोषित होगा
जेईई मेन के सेशन 4 का परीक्षा परिणाम 2021 जल्द ही NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के घोषित की जाने की सम्भावना जताई जा रही है। किन्तु अभी तक ऐसा कोई भी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, जिसमे परीक्षा के परिणाम घोषित करने की चर्चा शामिल हो। और न ही अधिकारियो के द्वारा पुष्टि की गई है। लेकिन सूत्रों अनुसार हमें पता चला है की आज रात परीक्षा परिणाम NTA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाना है। NTA ने 8 सितम्बर को आंसर सीट जारी की है, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है की NTA जल्द ही रिजल्ट जारी करेगा।
यदि हम jee main के रिजल्ट डेक्लेरेशन ट्रेंड पर नजर डाले तो हमें ज्ञात है की पिछले वर्ष जैसी ही NTA ने आंसर सीट जारी की थी वैसी ही NTA के द्वारा रिजल्ट घोषित कर दिया गया था। पिछले साल भी jee main का रिजल्ट 10 सितम्बर के आसपास घोषित किया गया था। NTA की ऑफिसियल साइट के आलावा आप ntaresults.nic.in पर देखा जा सकता है।
कितना होगा Cutt Off
एजेंसी ने 8 सितंबर को जेईई मेन 2021 के लिए अंतिम उत्तर कुंजी जारी की। विशेषज्ञों का अनुमान है कि समग्र कठिनाई स्तर के कारण, जेईई मेन के लिए कट-ऑफ 90 प्रतिशत से ऊपर होगा। परीक्षा को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए कट-ऑफ तैयार किया जा रहा है – उपस्थित उम्मीदवारों की कुल संख्या, उपलब्ध सीटों की संख्या, परीक्षा का कठिनाई स्तर, पिछले वर्ष के कट-ऑफ रुझान।
एक से अधिक सत्रों में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए रैंकिंग उद्देश्यों के लिए एनटीए के सर्वश्रेष्ठ स्कोर पर विचार किया जाएगा। रिजल्ट के साथ जेईई मेन क्वालिफाइंग कट-ऑफ भी जारी किया जाएगा। जेईई मेन परिणाम के अनुसार शीर्ष 2,50,000 योग्य उम्मीदवार जेईई एडवांस 2021 में उपस्थित होने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस 3 अक्टूबर को आयोजित होने वाली 23 आईआईटी में बीटेक और यूजी इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा है।