इस पोस्ट में हम जानेगे की आप एक lic agent kaise bane सकते है, Qualification, salary, lic agent kaise bane, online apply और lic agent exam कैसे करना है तथा lic agent career कैसा होता है
भारत की जानीमानी बीमा कंपनी LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) अपने व्यवसाय में वृद्धि करने लिए अपनी सम्बन्धी Scheme को जनता तक पहुँचाने के लिए LIC Agent बनाती है , यह Lic agent कंपनी और ग्राहक के बीच कार्य करते है। Lic में आप agent के रूप अपने अनुसार पार्ट टाइम या फुल टाइम कार्य कर सकते है , lic Agent के रूप में कार्य करके अपनी आय में बढ़ोत्त्तरी कर सकते है।
LIC Agent Required Qualification
- LIC Agent बनने के लिए आवेदक का 10वीं पास होना जरूरी है इसके साथ
ही उसने अपनी बारहवीं को भी कम्पलीट कर लिया हो
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष होना जरूरी है
LIC Agent कैसे बने
Life Insurance Corporation of India एक ऐसी विश्वसनीय संस्था है, जो पिछले 50 सालो से जनता की सेवा कर रही है और यह संस्था एक गरीब से लेकर अमीर तक सभी लिए विश्वसनीय रही है , आप भी इस संस्था से एलआईसी agent के रूप में पार्ट टाइम या फुल टाइम कार्य कर सकते है। एलआईसी agent बनने के लिए applicant को online apply करना होता है, इसके लिए आपको अपनी नजदीकी एलआईसी शाखा में संपर्क करना होगा था वहां पर विकास अधिकारी से मिलना होगा।
अगर वह आपको इसके योग्य मानते है तो आपको प्रशिक्षण के लिए बुलाया जायेगा, यह ट्रैंनिंग
25 से 50 घण्टे तक की हो सकती है , प्रशिक्षण में एप्लिकेंट को बीमा पालिसी से सम्बंधित पूर्ण
जानकारी दी जाती है, प्रशिक्षण के सफलता पूर्वक संपन्न बाद एप्लिकेंट को lic agent रिक्रूटमेन्ट
टेस्ट पास करना होता है यह exam भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्रशिक्षण द्वारा आयोजित की जाती है , exam पास करने के बाद आपको कार्यालय में Lic agent के रूप में नियुक्त कर दिया जाता है तथा आप अपने विकास अधिकारी के अधीन कार्य करते है।
Documents for LIC agent Registration
- 6 Passport Size Photo
- 10th and 12th Marksheet Photocopy
- निवास प्रमाण पत्र , वोटर कार्ड , आधार कार्ड
- पैन कार्ड
PAYNEARBY IRCTC REGISTRATION: PAYNEARBY IRCTC TICKET BOOKING
LIC Agent Commision
Lic Agent कमिशन के तौर पर काम करते है अर्थात इनकी income इनके काम पर निर्भर करती है.बीमा एजेंट को हर एक नई पॉलिसी पर प्रीमियम से 35% कमीशन मिलता है
Apply Online for Lic Agent
online application के लिए एप्लिकेंट को एलआईसी की official वेबसाइट पर जाना होगा, आवेदन करने के बाद आपको कॉल या ईमेल किया जाता है जिसमे आपको आगे के जानकारी दी जाती है, अधिक सूचना के लिए आपको एलआईसी ऑफिस जाना होगा।
Benefits of Lic Agent
- एलआईसी एजेंट को ब्याज मुक्त एडवांस रूपए दिए जाते है for festival, car, Home lone
- एजेंट को ग्रेज्युटी की सुविधा के साथ कार्यालय भत्ता, यात्रा भत्ता, डायरी, कैलेंडर, पैड आदि प्राप्त होता है
- एजेंट को आयु में छूट के साथ एलआईसी employ बन सकते है तथा उन्हें इंटरव्यू में प्राथमिकता दी जायेगी
- एलआईसी के साथ आप आजीवन काम और आय प्राप्त कर सकते है
- बिक्री के अनुभव के साथ विभिन्न कार्यालयों में सदस्य बन सकते है
Read Also
- CSC IRCTC AGENT REGISTRATION APPLY ONLINE 2021
- SBI Cash withdrawal New Rules- अब नॉन-होम ब्रांच से एक दिन में निकाल पाएंगे 25 हज़ार रूपए
- CSC TELE LAW PLV & VLE REGISTRATION- WORK AND SALARY | CSC LOGIN
- शेयर मार्केट क्या है और काम कैसे करता है- SHARE MARKET GUIDE IN HINDI
- CSC RAP REGISTRATION – CSC बीमा एजेंट कैसे बने – CSC RAP CERTIFICATE DOWNLOAD
- शेयर मार्केट क्या है और काम कैसे करता है- SHARE MARKET GUIDE IN HINDI
- AADHAR CARD DOWNLOAD: HOW TO DOWNLOAD AND PRINT E-AADHAR CARD
- PAYNEARBY IRCTC REGISTRATION: PAYNEARBY IRCTC TICKET BOOKING
- IIBF EXAM Registration kaise kare : IIBF Login | IIBF Questions Paper | IIBF Certificate download
आपको यह पोस्ट कैसे लगी है कमेंट करके जरूर बताये