Link mobile number to Aadhar card : संचार मंत्रालय ने नागरिको को अपने घर बैढे आधार अपडेट करने
की सुविधाउपलब्ध करा दी है। पहले आपको आधार से सम्बंधित किसी भी काम को करने के नजदीकी आधार
सुधार केंद्र (AADHAR CENTRE) पर जाना पड़ता था। किन्तु अब यह सुविधा आपको घर पर मिल जाया करेगी।
यदि आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते है तो पोस्टमैन घर आकर के आपका
मोबाइल नंबर अपडेट कर देगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक(India Post Payment Bank) और यूनिक आइडेंटिफिकेशन
औथोरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) के साथ समझौता कर लिया है।
अधिक जानकारी के लिए – Click here
समझौते के अनुसार अब पोस्टमैन आपके आधार कार्ड को घर पर ही अपडेट कर देगा। इस सुविधा से नागरिको को बहुत
सहूलियत मिलेगी जो चलने में अशमर्थ है।
संचार मंत्रालय के कथन के अनुसार इस सेवा को देश के 1.46 लाख डाकिया (चिठ्ठी बाँटने वाला) और 650
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक(India Post Payment Bank) के माध्यम से इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा।
जे वेंकटरामू (IPPB Managing Director and CEO) ने मंगलवार को कहा है कि, पोस्टऑफिस के नेटवर्क को फ़ैलाने
और ग्रामीण डाक सेवकों तथा पोस्टमैन के माध्यम से मोबाइल अपडेट की सुविधा अब उन सभी छोटे कस्बों में उपलब्ध
करा दी जाएगी जहाँ पर बैंको की पहुँच नहीं है।
और इनका कहना है की अभी सिर्फ मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा दी जा रही है किन्तु आगे पोस्टमैन और ग्रामीण
डाक सेवकों के माध्यम से जल्द ही बच्चों के आधार नामांकन (Aadhar Enrollment) भी किये जा सकेंगे।
यूनिक आइडेंटिफिकेशन औथोरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) की रिपोर्ट के अनुसार मार्च 31 तक देश के नागरिको
के 128.99 करोड़ आधार कार्ड जारी कर दिए गए।
Link mobile number to Aadhar card
अब पोस्टमैन या ग्रामीण डाक सेवक आपके घर आकर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करेगा, इस सुविधा से आपको दूर दराज के
शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, और जल्द ही आपके घर पर ही बच्चो के आधार नामांकन भी किये जा सकेंगे।
पोस्टमैन न होने पर आधार अपडेट कैसे करे ?
यदि आपके गांव या कस्बे में किसी कारणवस पोस्टमैन या डाक सेवक नहीं आ पता है तो आप किसी
नजदीकी आधार सुधार केंद्र पर जाकर करके अपने आधार कार्ड को अपडेट करा सकते है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्या है ?
भारत सरकार के आईटी डिपार्टमेंट के डाक विभाग के अंतर्गत India Post Payment Bank की स्थापना की गई।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने हैब और स्पोक मॉडल पर काम करते हुए डाक विभाग के साथ अपनी 650 शाखाओ के कार्यालय
के माध्यम से पूरे भारत में अपनी सेवाओं का विस्तार सुचारु रूप से कर रहा है।