इस पोस्ट में हम जानेगे की आपका आधार और पैन कार्ड लिंक है या नहीं Pan Aadhar Link Status,
PAN Aadhar link Status check online, Aadhar PAN link last date कैसे चेक करते है
Please Subscribe My Youtube Channel – Technical Daphtar
भारत की वर्तमान स्थिति को देखते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने जून महीने में आधार कार्ड तथा पैन कार्ड
दोनों को लिंक करने की तारीखों में बदलाव किया है।
Read Also
- How To File Income Tax Return Online For Salaried Employee – Tax2Win
- Passport Sewa- Passport Apply online : Passport Application Online Process 2021
बोर्ड ने पहले आधार कार्ड तथा पैन कार्ड दोनों को लिंक करने की अंतिम तारिख 31 मार्च से बड़ा करके
30 सितम्बर 2021 कर दी है। जो व्यक्ति इनकम टैक्स रिटर्न भरते है उनके लिए आधार
कार्ड और पैन कार्ड का लिंक होना अनिवार्य है।
और यदि आपने अपने आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड को लिंक नहीं किया है तो आप 30 सितम्बर 2021
पहले अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड साथ लिंक कर लीजिये, क्योकि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 30 जून 2018 आदेश के अनुसार (आईटीआर) आयकर रिटर्न भरने वाले लोगो को 31 दिसंबर से पहले अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक करना आवश्यक है। और यदि आपने 31 दिसंबर से पहले अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक नहीं किया तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा।
पैन कार्ड निष्क्रिय होने पर जुर्माना देना होगा
भारत के वर्ष 2021 के बजट के अनुसार, केंद्र सरकार ने आयकर अधिनियम में एक और नयी धारा 234H को शामिल कर दिया है, जिसके अनुसार यदि अपने दी गई समय सीमा के अंदर अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड साथ लिंक नहीं किया तो आपको 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा
Read Also
Pan Aadhar link Status check कैसे करे
यदि आप देखना चाहते है की आपका आधार कार्ड पैन कार्ड के साथ लिंक है या नहीं। तो इसके लिए आपको जो नीचे दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो करके आप अपने पैन तथा आधार कार्ड के लिंक स्टेटस को देख सकते है :-
- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा – click here
- पोर्टल पर बाद आपको वहां पर लिंक आधार का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा
- उस पर क्लिक करना है और अपने पैन कार्ड तथा आधार नंबर को डालना है
- इसके बाद आपको view link aadhar status पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने एक सन्देश दिखाई देगा जहाँ पर आधार कार्ड को पैन कार्ड के लिंक का स्टेटस दिखाई देगा
यदि आपका पैन कार्ड आधार के साथ लिंक नहीं है, तो इस स्थिति में आपको पैन कार्ड को आधार के साथ लिंक करना होगा
How to Link aadhar and pan card by e filling website
आपको नीचे जो स्टेप दिए गए है उनको फॉलो करके आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक कर सकते है :-
- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा – click here
- इसके बाद आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर डालना है
- फिर उसके बाद आपको अपना नाम डालना है जैसे आधार कार्ड में है
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और चेक बॉक्स करना है
- अंत में आपको लिंक आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने एक सन्देश दिखाई देगा की आपके आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक कर दिया है
क्या आपसे आधार को पैन कार्ड के साथ लिंक करने में कोई परेशानी है? तो ऐसे करे लिंक
आपमें पैन कार्ड को आधार के साथ लिंक करने लिए समय सीमा का ध्यान रखना अनिवार्य है, यदि आपके आधार कार्ड के नाम की वर्तनी और पैन कार्ड के नाम की वर्तनी यदि मेल रखती है तो आपको लिंक करने में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, यदि है नहीं है।
जिसमे भी नाम गलत है उस दस्तावेज में नाम सुधर कर आप आसानी के साथ अपने आधार को पैन के साथ लिंक कर सकते है
यदि आपका नाम पैन कार्ड में गलत है, तो आप निम्न तरीके को फॉलो करके नाम में सुधार कर सकते है
- सबसे पहले आपको nsdl की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है – click here
- इसके बाद आपको change or correction in exiting pan data/reprimt your pan card के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
- इसके बाद केटेगरी में individual के सेलेक्ट करे और अपनी सामान्य जानकारी भरे
- फिर इसके बाद आपको अपनी आधार ekyc करना है तथा भुगतान करके फॉर्म को ऑनलइन जमा करे
- इसके बाद जब आपका पैन कार्ड में नाम सुधर जाएगा तो पैन आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा
- इसके आप अपने पैन कार्ड को आधार के साथ आसानी से लिंक कर सकते है
Read Also
और यदि आपके आधार कार्ड में नाम गलत है, तो आप निम्न तरीके को फॉलो करके नाम में सुधार कर सकते है
- आधार कार्ड में नाम सुधर वाने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सुधार केंद्र पर जाना होगा
- और अपने साथ आधार की फोटोकॉपी लेकर जाये
- आधार कार्ड अपडेट फॉर्म भरे
- इसके बाद आपको एक रशीद दी जाएगी जिसमे आधार अपडेट नंबर होगा
- इस नंबर के द्वारा आप अपने आधार का स्टेटस देख सकते है
- जैसे ही आपका आधार में नाम सुधर जाये तो आप इस स्थिति में
- आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ आराम से लिंक कर सकते है आपको किसी प्रकार की किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा
Read Also
आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ SMS भेज करके लिंक करें
यदि आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा –
- आपको अपने मोबाइल से मैसेज को निम्न फॉर्मेट में लिखना है
- UIDPAN<12 अंको का आधार नंबर> <10 पैन कार्ड नंबर>
- हम एक example से समझ लेते है की आपको SMS कैसे भेजना है
- यदि आपका का आधार नंबर 896493728635 है और पैन कार्ड नंबर SHPKE1725J है तो आपको टाइप करना है की
- UIDPAN896493728635SHPKE1725J तथा इस मैसेज को इन नम्बरों 567678 or 56161 पर भेज देना है