आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे PayNearby Poorn Suraksha Insurance Policy के बारे में जो पायनियरबाय ने अभी
लॉन्च की है , यदि आप एक PayNearby रिटेलर है तो आपके लिए ख़ुशख़बरी है की पायनियरबाय ने
एक बीमा पॉलिसी शुरू की है जिसे ” पूर्ण सुरक्षा ” पालिसी का नाम दिया गया है।
Read Also
इस पालिसी को पायनियरबाय ने खाश अपने विक्रेताओं के लिए बनाया है जिससे उनकी कोरोना महामारी में पूर्ण सुरक्षा की जा सके।
पायनियरबाय ने एक कथन के अनुसार, PayNearby Poorn Suraksha Insurance Policy 17,500+ Pincode के 15 लाख रिटेलर के पास है।
PAYNEARBY IRCTC TICKET BOOKING
पूर्ण सुरक्षा पालिसी पायनियरबाय और इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बीच हुई साझेदारी के बाद लॉन्च किया गया है,
Download PayNearby Retailer App – Click here
पायनियरबाय की पूर्ण सुरक्षा पालिसी बीमा के सभी क्षेत्रों जैसे Life Cover , Disability Cover, Hospital cash ,आदि
को कवर करता है। पायनियरबाय रिटेलर को पूर्ण सुरक्षा पालिसी 111 रुपये के नामांकन शुल्क तथा तीन रुपये प्रतिदिन के प्रीमियम पर मौजूद है।
जिसमे आपको 2 लाख रुपये का जीवन कवर, 1 लाख रुपये का विकलांगता कवर
तथा 15,000 रुपये अस्पताल के द्वारा दिए जाते है।
पायनियरबाय के संस्थापक, एमडी और सीईओ , आनंद कुमार बजाज ने एक कथन में कहा है की हमारे सभी विक्रेताओं ने ऐसी कोरोना महामारी के वक्त भी जन समुदाय को उनके खातों से पैसे निकल करके वित्तीय सहायता प्रदान की है।
PAYNEARBY IRCTC REGISTRATION कैसे करें
इस लिए हमने अपने विक्रेताओं की पूर्ण सुरक्षा को मददे नजर रखते हुए इंडिया
फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ साझेदारी की और पूर्ण सुरक्षा पालिसी को अपने विक्रेताओं के लिए लॉन्च किया।
Eligibility
जो रिटेलर पायनियरबाय में रजिस्टर्ड है और उनकी उम्र 18 से लेकर 50 होनी चाहिए
Policy Tenure
१ year (Monthly Renewal)
PayNearby Poorn Suraksha Insurance Policy कैसे करे
- सबसे पहले आपको paynearby app में इन्शुरन्स सर्विस पर क्लिक करना है।
- आपको वहाँ पर PayNearby Poorn Suraksha icon पर क्लिक करना है
- बुक पालिसी पर क्लिक करना है
- आपकी आधी डिटेल वह पर पहले से भरी रहेगी आपको सिर्फ ईमेल आईडी और पता के साथ पिनकोड डालना है
- क्लिक on save and continue
- Enter nominee details एंड select niminee relation
- क्लिक on save and continue
- यहाँ पर आपको अपनी good health का declaration देना है
- क्लिक on review declaration करने पर next tab open हो जाएगी
- accept and continue
- Select frequency of premium payment और give consent
- क्लिक on save and continue
आपका इन्शुरन्स सफलतापूर्वक हो जायेगा और आपने जो ईमेल आईडी दी थी उसी पर आपकी पालिसी को भेज दिया जायेगा
यह भी पढ़े
- PAYNEARBY RETAILER कैसे बने
- NSEIT : UIDAI EXAM REGISTRATION 2021 || आधार एग्जाम का आवेदन कैसे करें
- SBI CSP REGISTRATION PROCESS 2021- SBI ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले
- CSC RAP REGISTRATION – CSC बीमा एजेंट कैसे बने – CSC RAP CERTIFICATE DOWNLOAD
- CSC TELE LAW PLV & VLE REGISTRATION- WORK AND SALARY | CSC LOGIN
आपको यह पोस्ट कैसी लगी है कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये