SSC GD Constable 2021 Registration: कर्मचारी चयन आयोग ने 10 वीं पास युवाओ के लिए निकाली
25,271 बम्फर भर्तियां, काफी लम्बे समय के बाद युवा के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने युवाओ को
SSC GD Constable salary 2021
कोरोना काल के चलते एक अच्छी सौगात की पेशकश की है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने असम
रायफल्स में जीडी कांस्टेबल के विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे है, जो नीचे निम्ननुसार है।
BSF Constable Vacancy – 6413(Male), 1132 (Female)
CISF Constable Vacancy – 7610(Male), 854 (Femal
SSB Constable Vacancy – 3806 (Male)
ITBP Constable Vacancy- 1216(Male), 215 (Female)
Asam RAYFALS Constable Vacancy – 3185(Male), 600 (Female)
SSF Constable Vacancy – 194(Male), 46 (Female)
SSC GD Constable 2021 Registration Date
आवेदन की प्रक्रिया नीचे दी गई टेबल में निम्न तारीखों के अनुसार होगी –
SSC GD EXAM EVENTS | SSC GD EXAM DATE |
---|---|
Application Start | 17- July- 2021 |
Last Date For Exam Apply | 31- August- 2021 |
Last Date For Fees Submit Online | 2- Sep-2021 |
Last Date For Fees Submit Offline | 7- Sep-2021 |
Computer Based Exam | October 2021 |
SSC GD Constable salary 2021
इस वर्ष जो जीडी कांस्टेबल के लिए भर्तियां हो रही है उसमे आपको काफी अच्छी सैलरी मिलने
वाली है। जीडी कांस्टेबल के लिए सैलरी की बात करे तो आपको कर्मचारी चयन आयोग के
द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में 21700 ₹लेकर के 69100 ₹ प्रति माह देने का प्रावधान है।
SSC GD Constable 2021 Apply Documents
असम रायफल्स में निकली भर्तियों का आवेदन करने लिए आपको नीचे दिए हुए निम्न दस्तावेज की जरूरत होगी –
- मेट्रिक की 10 वीं पास मार्कशीट और एडमिट कार्ड
- आवेदन का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए बैंक डीटेल्स
- आधार कार्ड या आधार नामांकन नंबर
- आधार कार्ड न होने की स्थिति में, आवेदक निम्न दतावेज की पेशकश कर सकता है
- पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज
- फोटो और स्वयं के सिग्नेचर की स्कैन कॉपी
- JPG फॉर्मेट में बायें हाँथ के अंगूठे का निशान की स्कैन कॉपी
Eligible Candidate for Application
वे सभी उम्मीदवार जीडी कांस्टेबल के लिए आवेदन कर सकते है, जिसने किसी मान्यता प्राप्त
बोर्ड ने कक्षा 10 वीं पास कर लिया है और यदि आप 10 वीं पास नहीं है तो आवेदन
करने की योग्यता नहीं रखते है।
Paper Mode
पेपर की बात करे तो आप लिखित परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम में दे सकते है और
आपका एग्जाम कंप्यूटर पर यानि ऑनलाइन लिया जाएगा।
SSC GD Constable 2021 age limit
यदि आप असम राइफल्स में जीडी कांस्टेबल के लिए आवेदन करना चाहते है।
तो आपको कुछ शर्तो को पूरा करना होगा,
आवेदन करने के लिए जो निर्धारित सीमा 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष रखी गई है।
How To Apply ?
जो इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है, उन्हें नीचे दिए गए
निम्न स्टेप को फॉलो करना अनिवार्य है –
-
सबसे पहले आपको एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा – click here
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा।
- यहाँ आपको NEW USER? REGISTER NOW पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपसे जो भी सामान्य जानकारी मांगी जाती है, जैसे की नाम, पिता का नाम,
- शैक्षणिक योग्यता और अन्य सामान्य जानकारी को भरके आवेदन सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आवेदन का भुगतान करना है
इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपका आवेदन सफलता पूर्वक सबमिट हो जायेगा।
Application Fees
आवेदन करने के पश्चात आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है,
आप यदि जनरल और ओबीसी कैटगरी से सबंध रखते है तो आपको 100
रुपये का भुगतान करना होगा, और अन्य सभी कैटगरी के लिए आवेदन शुल्क माफ़ है।
Application Fees Pay
आवेदन करने के बाद आपको शुल्क जमा करना अनिवार्य है अन्यथा आपका
आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, आवेदन का भुगतान आप डेबिट कार्ड,
क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और ऑफलाइन मोड के द्वारा भुगतान कर सकते है।