SSC GD Constable salary 2021: एसएससी असम राइफल्स ने जीडी कांस्टेबल के विभिन्न पदों के लिए
आवेदन मांगे है। असम राइफल्स में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फाॅर्स, एनआइए और एसएसएफ और राइफलमैन
में कांस्टेबल के विभिन्न पदों के लिए योग्य उमीदवारो के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एसएससी द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन की सभी डिटेल्स साझा करेंगे।
कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कांस्टेबल के पदों के लिए युवाओ को बंफर भर्ती की सौगात दी है।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जीडी कांस्टेबल के लिए 25000 हज़ार से ज्यादा पदों के लिए भारतीय करने जा रहा है।
कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जीडी कांस्टेबल की भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, आवेदन करने
के लिए आपको ssc.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
पोस्ट का नाम – जीडी कांस्टेबल (GD Constable)
पोस्टों की संख्या – 25,271
SSC GD Constable salary 2021
इस वर्ष जो जीडी कांस्टेबल के लिए भर्तियां हो रही है उसमे आपको काफी अच्छी सैलरी मिलने वाली है।
जीडी कांस्टेबल के लिए सैलरी की बात करे तो आपको कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन में
21700 ₹लेकर के 69100 ₹ प्रति माह देने का प्रावधान है।
SSC GD Constable vacancy
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने जीडी कांस्टेबल के विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे है, जो नीचे निम्ननुसार है।
BSF Constable Vacancy – 6413(Male), 1132 (Female)
CISF Constable Vacancy – 7610(Male), 854 (Female)
SSB Constable Vacancy – 3806 (Male)
ITBP Constable Vacancy- 1216(Male), 215 (Female)
Asam RAYFALS Constable Vacancy – 3185(Male), 600 (Female)
SSF Constable Vacancy – 194(Male), 46 (Female)
आवेदन कौन कर सकता है ?
आवेदन प्रक्रिया की बात करे तो कर्मचारी चयन आयोग के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आप मान्य
प्राप्त बोर्ड से १०वीं पास होना जरूरी है, और यदि आप १०वीं पास नहीं है तो आप इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते है।
SSC GD Constable 2021 age limit
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने युवाओ को आवेदन करने की जो आयु सीमा निर्धारित की है वह 18 साल
से लेकर के 23 साल तक के मध्य अनिवार्य है, किन्तु आप यदि रिज़र्व कैटेगरी से बिलोंग करते है तो आपको
आयु सीमा में कुछ छूट दिए जायेगी।
आवेदन कैसे करे ?
यदि आप जीडी कांस्टेबल के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दिए निम्न स्टेप को फॉलो करना है –
- सबसे पहले आपको स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है – click here
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा।
- जहाँ पर आपको NEW USER? REGISTER NOW पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपसे जो भी सामान्य जानकारी मांगी जाती है उसे भरके
- आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लीजिये
कब तक कर सकते है आवेदन ?
कर्मचारी चयन आयोग ने आवेदन की प्रक्रिया 17 जुलाई से शुरू कर दी है और आवेदन करने की
अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है।
कितना लगेगा आवेदन शुल्क ?
आवेदन शुल्क की बात करे तो आप यदि जनरल और ओबीसी कैटगरी से सबंध रखते है तो आपको 100
रुपये का भुगतान करना होगा, और अन्य सभी कैटगरी के लिए आवेदन शुल्क माफ़ है।
परीक्षा कैसे होगी?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मदवारो को पहले कंप्यूटर(ऑनलाइन मोड) के द्वारा परीक्षा देनी होगी।
सिलेक्शन की प्रकिया क्या है?
यदि आप लिखित परीक्षा यानि ऑनलाइन मोड में पास हो जाते है, तो इसके बाद आपका फिजिकल
एफिशंसी टेस्ट (PPT ), फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट(PST) और इसके बाद आपका मेडिकल टेस्ट होगा।