आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की आप File Income Tax Return, Income Tax Return
file कैसे करेंगे, इस पोस्ट को रीड करके आप स्वयं ही अपने income tax e filling पोर्टल
पर आईटीआर फाइल कर सकते है, जिसमें आपको एक भी रुपये नहीं देने पड़ेगे
किन्तु जब हम स्वयं आईटीआर फाइल करेंगे तो हम कोई गलती न हो जाये, इस लिए मैंने आईटीआर फाइल करने का दूसरा रास्ता ये है की आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर के अपने आईटीआर फाइल करा सकते है जिसमे आपको लगभग 300 – 400 रुपये का खर्चा आएगा, आपका आईटीआर फाइल सफलतापूर्वक भर जायेगा, आपको यहाँ वहां के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे।
यदि आप एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक है तो अब आप के लिए खुशखबरी है की अब सीएससी
के माध्यम से आप लोगो का आईटीआर फाइल कर सकते है, सीएससी पोर्टल में अब आईटीआर फाइल
करने की सुविधा वीएलई को दे दी गई , जिसमें संचालक को अच्छा खाशा कमीशन मिलता है
Need Documents for File ITR
- Pan Card
- Aadhar card
- income tax account user id and password
- valid email id and mobile number
How To File Income Tax Return
- Visit the Digital Seva portal – Click here
- search tax and click
- login with digital seva connect
Fill Basic Details
- fill pan card number
- enter aadhar number
- enter date of birth
- fill fathers name
- enter mobile number
- enter email id
- fill income tax password
- user type – vle , user/citizen
Fill Address Details
- enter pincode
- enter full address
- fill address 2
Details Of All Bnak Accounts
- fill ifsc code
- enter bank account number
- check mark on main account
- if other account to click on add more banks
Main Income Source of Client
- salary income – yes , no
- other income – yes , no
- select turnover- less than 20 lakh, more than 20 lakh, no
- if you annual income more than 2,50,000 check on – yes , no , not sure
- upload pan card
- upload bank account statement ( not compulsary )
- if you any massage to right comment box
- check mark on I accept term and condition
- click on submit and payment done
अब आपका आईटीआर फाइल चूका है सिर्फ आपके पास वेरिफिकेशन के लिए आपको कॉल आएगा जिसमे आपको आधार ऑथेंटिकेशन देना होता है। आपको परेशान होने की जरूरत है इसमें आपका किसी प्रकार का पैसा नहीं कटता है न ही ये फ्रॉड कॉल होगा, यह कॉल आपके पास थर्ड पार्टी के द्वारा लगाया जाता है जिसमे आपसे आपकी बेसिक जानकारी दुवारा पूँछी जाती है
Tax2Win customer care – 9960996655
Read Also
- सिर्फ 10 मिनट में ई पैन कार्ड कैसे बनाए
- CSC Top Earning Service 2021
- आईआरसीटीसी का यूजर आईडी कैसे बनाएँ
- Pradhan Mantri Mudra Loan Yojna – State Bank Of India
- How To Make Ayushman Card Online
आपको यह पोस्ट कैसी लगी है कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये