आज के इस आर्टीकल में हम जानेगे की आप TEC CERTIFICATE APPLY ONLINE या TEC CERTIFICATE STATUS, TEC CERTIFICATE LOGIN, TEC REGISTRATION 2021 या TEC CERTIFICATE DOWNLOAD कैसे करे।
यदि आप एक common service center संचालक बनना चाहते है तो आपको पहले टीईसी का COURSE करना अनिर्वाय है,
क्योंकि इसके बिना आपका सीएससी REGISTRATION करना संभव नहीं है।टीईसी CERTIFICATE प्राप्त करने के बाद आप सीएससी आईडी
के लिये आवेदन करने की पात्रता रखते है, मैं बखूबी समझता हूँ कि आप के मस्तिष्क में टीईसी CERTIFICATE
REGISTRATION से लेकर विभिन्न प्रश्न उढ रहे होगे। कि टीईसी क्या है, टीईसी फीस कितनी है, टीईसी certificate download कैसे करे तो
परेशान मत हुयें क्योकिं इस पोस्ट मे इन सभी topic के बारे मे बात करेगें।
TEC COURSE क्या है
टीईसी एक certificate course है जो सीएससी अकादमी के के द्वारा संचालित किया जाता है, यदि आप एक प्रमाणित वीएलई बनना चाहते है तब आपको टीईसी course करना आवश्यक है। इस कोर्स के माध्यम से आप सीएससी की सभी सर्विस के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है। यह कोर्स उन सभी नागरिको तथा vles के लिये है जो सीएससी आईडी लेना चाहते है, कोर्स के माध्यम से आपको सीएससी सर्विस, internet, computer आदि का ज्ञान हो जाता है.
TEC CERTIFICATE क्या है
टीईसी एक सर्टिफ़िकेट होता है जो सीएससी अकादमी के द्वारा जारी किया जाता है, जब आप टीईसी के सभी अस्सेस्मेंट पूरे कर लेते है
तो आपको फाइनल परीक्षा देने के बाद यह सर्टिफ़िकेट जेनरेट हो जाता है तथा इसे टीईसी
पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर लेते है एवं अब आप प्रमाणित वीएलई बनने की पात्रता रखते है
TEC CERTIFICATE के लिए आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिये आपको की official website पर जाना होगा- Click here
- Fill basic detail as- Name,Mobile Number, Email id, Fathers/ Mothers Name
- अपने राज्य तथा जिले को सेलेक्ट करे
- अपना पता भरेगे
- Gender and DOB भरे
- UPLOAD YOUR PHOTO AND Fill Captcha code
- Click on Submit
- Submit करने के बाद आपको 1479 रुपये की भुगतान करना है
TEC CERTIFICATE REGISTRATION फ़ीस कितनी है
टीईसी का रजिस्ट्रेशन करने ले लिये आपको 1300 रुपये + GST के साथ भुगतान करना होगा जिसमे आपको TOTAL 1479 रुपये की पेमेंट करनी होगी
NOTE- TEC CERTIFICATE REGISTRATION के लिये किया गया भुगतान वापस नही किया जायेगा
TEC CERTIFICATE DOWNLOAD कैसे करें
टीईसी REGISTRATION करने के बाद आपको सबसे पहले 10 अस्सेस्मेंट पूरे करने होगे, उसके बाद आपको फाइनल एग्ज़ाम देगे। यदि आप फाइनल एग्ज़ाम मे पास हो जाते है, तो आप टीईसी पोर्टल मे लोगिन करने के बाद आपको होम पेज पर सर्टिफ़िकेट डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आप क्लिक करके सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है
इस पोस्ट में आपने सीखा की अपने घर बैढे TEC CERTIFICATE APPLY ONLINE कैसे करते है , मैं आपको अगली पोस्ट में CSC के लिए आवेदन कैसे करते है बताऊंगा।
यह भी पड़े –
- SBI CSP REGISTRATION PROCESS 2021- SBI ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले
- CSC IRCTC AGENT REGISTRATION APPLY ONLINE 2021
- CSC TELE LAW PLV & VLE REGISTRATION- WORK AND SALARY | CSC LOGIN
- DOWNLOAD E PAN CARD | HOW TO MAKE E PAN CARD IN JUST 10 MINUTES
- SBI Cash withdrawal New Rules- अब नॉन-होम ब्रांच से एक दिन में निकाल पाएंगे 25 हज़ार रूपए