इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की Share market क्या है और ये काम कैसे करता है
आज के दौर में पैसा कमाने और बचाने से ज्यादा जरूरी है की आप उसे
invest कहा करते है क्योंकि यदि आपको यह नहीं मालूम की आपका पैसा कहाँ जा रहा है
तो आपके लिए यह घातक सिध्द हो सकता है.
निवेश की बात करे तो विश्व में निवेश का सबसे बड़ा तरीका Share Market और
Stock Market को माना जाता है.
Share Market क्या है ?
अगर शाब्दिक अर्थ में कहे तो शेयर बाजार (Stock Market) वह स्थान होता है
जहाँ किसी listed company में हिस्सेदारी खरीदी और बेचीं जाती है
शेयर को Stock Exchange के द्वारा खरीदा और बेचा जाता है और India
में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज नाम के दो share market है
what is share?
Share का अर्थ होता है – हिस्सा और Stock market की भाषा में Share का
अर्थ होता है- कंपनियों में हिस्सेदारी। जब आप किसी कंपनी में share खरीदते है तो आप कंपनी के हिस्सेदार बन जाते है
For Example- यदि किसी कंपनी ने १ करोड़ के शेयर जारी किये है और उसमे
अपने १० लाख शेयर खरीदे है तो आप उस कंपनी में १०% हिस्सेदार बन जाते है
कम्पनिया शेयर्स कैसे जारी करती है
सबसे पहले कंपनी अपने share को stock exchange में listing करा के
आईपीओ (Initial Public offering) लाती है और अपने share स्वयं के माध्यम
से निर्धारित किये हुए मूल्य पर लोगो को जारी करती है
एक बार Initial Public offering complete होने के बाद शेयर्स – बाजार में आ
जाते है और स्टॉक एक्सचेंज और ब्रोकर्स के द्वारा निवेशकों के माध्यम से बेचे और खरीदे जाते है
शेयर्स का मूल्य कैसे Exchange होता है
Initial Public offering लाने के वक्त शेयर्स का मूल्य company तय करती है
और एक बार ipo complete होने के बाद शेयर्स का प्राइस market के मांग एवं
आपूर्ति के आधार पर बदलता रहता है
आप ऐसे समझ सकते है –
यदि शेयर्स खरीदने बालो की संख्या बेचने बालो से अधिक हो तो शेयर्स का मूल्य बढ़ेगा –
- Buyers ∧ Sellers
और यदि उसके विपरीत होता है तो शेयर्स का मूल्य घटेगा –
- Sellers ∨ Buyers
Share Market में Invest की शुरुआत कैसे करे
सबसे पहले आपको Zerodha की सहायता से Demat Account open करना होगा जिसमे आपको मात्र ३०० रूपए का खर्चा आएगा। इसके बाद आपको Demat Account को बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा
बैंक अकाउंट से आप अपने demat account में fund ट्रांसफर कीजिये और Zerodha की वेबसाइट से खुद login करके किसी कंपनी के शेयर्स खरीद लीजिये। शेयर्स आपके डीमैट अकाउंट में आ जायेगे और price बढ़ने पर इनको बेच करके आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है
यह भी पड़े
- PayNearby : PayNearby Launch Micro ATM Swiping Machine For Retailer
- Jio Retailer Kaise Bane in 2021 || Jio के रिटेलर कैसे बने
- SBI CSP REGISTRATION PROCESS 2021- SBI ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले
- CSC IRCTC AGENT REGISTRATION APPLY ONLINE 2021
- SBI Cash withdrawal New Rules- अब नॉन-होम ब्रांच से एक दिन में निकाल पाएंगे 25 हज़ार रूपए
2 thoughts on “शेयर मार्केट क्या है और काम कैसे करता है- SHARE MARKET GUIDE IN HINDI”